अब दक्षिणी गाजा में इजरायल ने तेज किए हमले, लाखों लोगों पर मंडरा रहा विस्थापन का खतरा

Hamas Israel war: बुधवार को इजरायली बलों और हमास उग्रवादियों के बीच गाजा में तीखी झड़प हुई। इजरायली हमलों के कारण फलस्तीनी लोगों के लिए शरण लेने के स्थान भी कम होते जा रहे हैं। हमलों से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मिस्र से लगती सीमा रफाह में शरण ली है।

इजरायल-हमास युद्ध।

Hamas Israel war: हमास के साथ सीजफायर की अवधि समाप्त होने के बाद इजरायल की सेना अब गाजा के दक्षिणी हिस्सों को निशाना बनाकर हमले कर रही है। रिपोर्टं के मुताबिक यहां कई इलाकों में हमास के साथ भीषण लड़ाई चल रही है। इजरायल के इन हमलों से सबसे ज्यादा प्रभावित आम एवं विस्थापित फिलिस्तीनी नागरिक हैं। उत्तरी गाजा से विस्थापित हुए हजारों परिवारों ने दक्षिणी गाजा में शरण ली है लेकिन ताजा लड़ाई छिड़ने के बाद उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब वे किधर जाएं। हमलों से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मिस्र से लगती सीमा रफाह में शरण ली है।
संबंधित खबरें

बुधवार को हुई तीखी झड़प

बुधवार को इजरायली बलों और हमास उग्रवादियों के बीच गाजा में तीखी झड़प हुई। इजरायली हमलों के कारण फलस्तीनी लोगों के लिए शरण लेने के स्थान भी कम होते जा रहे हैं। दक्षिण पर हमले से घिरे तटीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों के विस्थापित होने का खतरा है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस क्षेत्र के लगभग 18 लाख से अधिक लोग (80 प्रतिशत से अधिक आबादी) पहले ही अपने घरों को छोड़ चुके हैं।
संबंधित खबरें

दक्षिणी गाजा में हमास मजबूत है

संबंधित खबरें
End Of Feed