मिनी ट्रक में मिले कंप्यूटर से खुलासा, ईरान में तैयार हुआ था हमले का प्लान, आतंकियों को दी गई ट्रेनिंग

Israel Hamas War : आईडीएफ को गाजा सिटी के बाहर खड़े एक मिनी ट्रक में एक कंप्यूटर मिला है। कहा जा रहा है कि इस कंप्यूटर में ईरान के क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट हैं जो हमले में ईरान की संलिप्तता को उजागर करते हैं।

Israel Hamas War : गत सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के भीषण हमलों से दुनिया सन्न रह गई। हमास के इतने भीषण हमले की किसी को उम्मीद नहीं थी। दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसियों में शामिल इजरायल के मोसाद को इस हमले की भनक तक नहीं लगी। हमले के आकार एवं भीषणता को देखते हुए यह कहा जाने लगा कि हमास ने इनकी तैयारी एवं प्लानिंग वर्षों तक की होगी। अमेरिका एवं इजरायल की खुफिया एजेंसियों को चकमा देने के लिए बड़ी ही गूढ़ प्लानिंग एवं तैयारी की जरूरत है।

संबंधित खबरें

हमास और ईरान के बीच सीक्रेट डील के बारे में खुलासा

संबंधित खबरें

रिपोर्टों में दावा किया गया कि हमास को यह मदद ईरान से मिली। जंग के शुरू होने पर ईरान जिस तरह से हमास के समर्थन में खुलकर सामने आया और जैसे बचाव किया उससे हमास के साथ उसके कनेक्शन की बात पुख्ता हो गई। अब आईडीएफ को ईरान के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। आईडीएफ को गाजा सिटी के बाहर खड़े एक मिनी ट्रक में एक कंप्यूटर मिला है। कहा जा रहा है कि इस कंप्यूटर में ईरान के क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट हैं जो हमले में ईरान की संलिप्तता को उजागर करते हैं। दस्तावेजों से पता चला है कि हमले का प्लान ईरान में तैयार किया गया और हमास के आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी गई। डॉक्यूमेंट से हमास और ईरान के बीच सीक्रेट डील के बारे में भी खुलासा हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed