'अगर गाजा ने बंधकों को नहीं किया रिहा तो...': डोनाल्ड ट्रम्प की हमास को बड़ी चेतावनी
Israel Hamas War: ट्रम्प ने सोमवार को गाजा के उग्रवादियों को चेतावनी दी कि यदि उनके पदभार ग्रहण करने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि जिम्मेदार लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और ऐतिहासिक इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा मिलेगी।
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी
Donald Trump: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को गाजा के उग्रवादियों को चेतावनी दी कि यदि उनके पदभार ग्रहण करने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। यह धमकी निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा की गई गहन कूटनीति के बाद आई है, जो अब तक ऐसा समझौता कराने में विफल रहा है, जिससे गाजा में इजरायल का युद्ध समाप्त हो सके और 14 महीने पहले पकड़े गए बंधकों को मुक्त कराया जा सके। ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यदि बंधकों को 20 जनवरी, 2025 से पहले रिहा नहीं किया गया तो जिस दिन मैं गर्व के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करूंगा, तो मध्य पूर्व में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, और उन लोगों को भी, जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है। जिम्मेदार लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा दी जाएगी। बंधकों को तुरंत रिहा करें! ट्रम्प ने इजरायल के प्रति दृढ़ समर्थन तथा बाइडन की यदा-कदा की जाने वाली आलोचना से बचने की प्रतिज्ञा की है, लेकिन उन्होंने विश्व मंच पर समझौते सुनिश्चित करने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की है।
इजरायल के 97 लोग अभी भी गाजा में बंधक
बता दें, हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर अब तक का सबसे घातक हमला किया था। इजरायली आधिकारिक आंकड़ों के एएफपी टैली के अनुसार, हमले के परिणामस्वरूप 1208 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। इस हमले के दौरान आतंकवादियों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से कुछ की पहले ही मौत हो चुकी थी। इनमें से 97 लोग अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 35 के बारे में सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल के जवाबी अभियान में गाजा में 44429 लोग मारे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited