2024 US Presidential Debate: 'मेरा मूड ठीक रहा तो...' कमला हैरिस से दोबारा डिबेट पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
2024 US Presidential Debate Updates in Hindi: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इस साल 5 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव से पहले बीते मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, जिसके बाद ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह हैरिस के साथ दोबारा डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस।
2024 US Presidential Debate Latest Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ दोबारा प्रेसिडेंशियल डिबेट के संकेत दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर उनका मूड सही रहा तो वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ दूसरी बहस आयोजित करने पर पुनर्विचार करेंगे। इससे पहले गुरुवार को ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ डिबेट करने से इंकार कर दिया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उनका मूड सही रहा तो वे उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ दूसरी बहस आयोजित करने पर पुनर्विचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हैरिस के साथ राष्ट्रपति पद की बहस के बारे में उनका विचार बदल सकता है। हालांकि, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
मैंने प्रेसिडेंशियल डिबेट में बेहतर प्रदर्शन किया
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने बहसों में शानदार प्रदर्शन किया और मुझे लगता है कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। लेकिन अगर मेरा मूड सही रहा तो शायद मुझे नहीं पता। उन्होंने दावा किया कि अभी मैं आगे चल रहा हूं। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि हैरिस के साथ एक और बहस में भाग लेने के लिए उन्हें वास्तव में क्या चाहिए? ट्रंप ने जवाब दिया, मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं होगी। मैं इसे कल कर सकता हूं, लेकिन मैंने दो बहसें की हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी पिछली बहस का जिक्र किया।
पहले किया था डिबेट से इंकार
बता दें, इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ अब किसी अन्य प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया था कि उन्होंने मंगलवार रात को फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित बहस जीती है। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस की प्रचार टीम ने भी पहली बहस में जीत का दावा किया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बहस देखने वालों के सीएनएन सर्वे से पता चला है कि 63 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत थे कि हैरिस ने फिलाडेल्फिया बहस में बेहतर प्रदर्शन किया। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, पैनल में शामिल 12 मतदाताओं ने सोचा कि हैरिस ने बहस जीती, जबकि पांच का मानना था कि ट्रंप जीते। कई लोगों ने कहा कि ट्रंप को नहीं पता कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपने नए प्रतिद्वंद्वी पर कैसे हमला किया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited