अगर जीते ट्रंप तो बदल जाएगी अमेरिका की सैन्य नीति? वादा- वापस बुलाएंगे विदेशों में तैनात सैनिक, US की धरती करेंगे सुरक्षित

ट्रंप का वादा है कि सैन्य प्राथमिकताओं में व्यापक बदलाव कर सैन्यबलों को अन्य देशों से बुलाकर अमेरिकी धरती पर तैनात करेंगे। इसका इस्तेमाल को मेक्सिको की सीमा पर करेंगे, ताकि वो अवैध प्रवासी को अमेरिका में घुसने से रोक सकें।

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद होगा सैन्य नीति में बदलाव

मुख्य बातें
  • अमेरिका में चल रहा है राष्ट्रपति चुनाव
  • राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप हैं प्रमुख विपक्षी उम्मीदवार
  • पिछली बार सत्ता से बेदखल हो गए थे ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस के प्रमुख प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दांव चल दिया है। ट्रंप ने अगर अपना यह वादा पूरा किया तो अमेरिका के कई दोस्तों को उनके सत्ता में आने के बाद झटका लग सकता है। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वो सत्ता में आने पर अमेरिका की सैन्य नीति में बदलाव करेंगे और विदेशों में तैनात अमेरिका सैनिकों को वापस अपने देश बुलाएंगे।

अमेरिकी धरती पर होगी वापसी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना है कि यदि वह इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो यूरोप और पश्चिम एशिया में जारी युद्ध के बावजूद सैन्य प्राथमिकताओं में व्यापक बदलाव कर सैन्यबलों को अन्य देशों से बुलाकर अमेरिकी धरती पर तैनात करेंगे। ट्रंप को यदि दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुना जाता है तो रिपब्लिकन पार्टी और उनके सहयोगी अन्य देशों में तैनात अमेरिकी सैन्यबलों को बुलाकर उन्हें अमेरिका के नीतिगत लक्ष्यों के लिए इस्तेमाल करने की योजना तैयार करेंगे।

End Of Feed