'जेल में डालकर विचारधारा को कुचला नहीं जा सकता'...पाकिस्‍तानी फौज के खिलाफ फिर आक्रामक हुए इमरान

Imran Khan News : पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान में उपजे संकट पर बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि उनके संबोधन को टीवी पर प्रसारित भी किया जा रहा है।

​Imran Khan, Pakistan Imran Khan, Pakistan Army

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान।

Imran Khan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इन दिनों भारी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। शुक्रवार को सरकारी डेलीगेशन के साथ बैठक करने के बाद उनके घर पर तलाशी लेने के लिए टीम पहुंची थी जिसे अनुमति देने से इमरान खान ने इंकार कर दिया। जमान पार्क से ही पूर्व पीएम इमरान ने लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान इमरान ने कहा कि ‘जेल में डालकर विचाराधारा को कुचला नहीं जा सकता है। मुझे NRO की जरूरत नहीं, मैं पाकिस्तान नहीं छोड़ूंगा। NRO उन लोगों द्वारा लिया जाता है जिनका पैसा विदेश में है।’

कार्रवाई से पार्टीं को मिलेगी मजबूती

पाक पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि जो कोई पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, वो मेरी इस बात को याद रखे कि इससे पार्टी का वोटबैंक ही बढ़ेगा और इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं, पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के खिलाफ भी इमरान जमकर बरसे। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि जब पार्टी का वोटबैंक 70 प्रतिशत से ज्यादा हो, तो किसी के आने या जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

टीवी पर लाइव नहीं होने पर इमरान बोले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान जिस समय बोल रहे थे उस समय उनका संबोधन टीवी पर लाइव नहीं किया गया था। वहीं, सवाल उठाते हुए इमरान ने ये भी कहा कि उनके संबोधन को टेलीविजन पर लाइव नहीं किया जा रहा है क्योंकि उससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग उन पर हो रहे जुल्‍म को सुन सकेंगे। इमरान ने कहा कि यह जमान पार्क है जो सबसे अधिक दर्शकों की संख्या बटोरता है, लेकिन फिर भी मेरे संबोधन को प्रसारित नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने अपने संबोधन में लोगों से प्रश्‍न पूछते हुए कहा कि, क्या हमने अपने कार्यकाल में कभी इसका सहारा लिया ?

पाकिस्‍तानी एंकर पर भी बोले

पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने संबोधन में एंकर इमरान रियाज का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि रिसाज को हिरासत में लिए जाने के बाद बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था और उस पर जुल्‍म किए गए थे। मुझे डर है कि अब वह जिंदा भी न हो। वहीं, इमरान ने कहा लोगों को पिटाई करने वालों की तुलना उन लोगों से करने के लिए कहा जो दबाव बनाने के लिए रेड जोन में इकट्ठा हुए थे। इमरान ने कहा कि ऐसे लोगों को फंड मुहैया कराया गया। हिंसा के दौरान किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि उन्‍हें कहां और क्‍यों ले जाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited