'जेल में डालकर विचारधारा को कुचला नहीं जा सकता'...पाकिस्‍तानी फौज के खिलाफ फिर आक्रामक हुए इमरान

Imran Khan News : पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान में उपजे संकट पर बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि उनके संबोधन को टीवी पर प्रसारित भी किया जा रहा है।

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान।

Imran Khan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इन दिनों भारी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। शुक्रवार को सरकारी डेलीगेशन के साथ बैठक करने के बाद उनके घर पर तलाशी लेने के लिए टीम पहुंची थी जिसे अनुमति देने से इमरान खान ने इंकार कर दिया। जमान पार्क से ही पूर्व पीएम इमरान ने लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान इमरान ने कहा कि ‘जेल में डालकर विचाराधारा को कुचला नहीं जा सकता है। मुझे NRO की जरूरत नहीं, मैं पाकिस्तान नहीं छोड़ूंगा। NRO उन लोगों द्वारा लिया जाता है जिनका पैसा विदेश में है।’

संबंधित खबरें

कार्रवाई से पार्टीं को मिलेगी मजबूती

संबंधित खबरें

पाक पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि जो कोई पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, वो मेरी इस बात को याद रखे कि इससे पार्टी का वोटबैंक ही बढ़ेगा और इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं, पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के खिलाफ भी इमरान जमकर बरसे। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि जब पार्टी का वोटबैंक 70 प्रतिशत से ज्यादा हो, तो किसी के आने या जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed