इमरान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया सख्त रुख, 1 घंटे में पेश करने का आदेश
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश के भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक घंटे के भीतर पेश करने का आदेश दिया।
इमरान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट सख्त
यह निर्देश पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति मुहम्मद अली मजहर और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन सदस्यीय पीठ ने जारी किया। पीठ अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
अदालत की क्या गरिमा बनी रहेगी?
डॉन अखबार ने मुख्य न्यायाधीश के हवाले से कहा, अगर 90 लोग परिसर में प्रवेश करते हैं तो अदालत की क्या गरिमा बनी रहेगी? किसी व्यक्ति को अदालत परिसर से कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है? उन्होंने कहा, अतीत में अदालत के अंदर तोड़फोड़ के लिए वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अगर किसी व्यक्ति ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है, तो उन्हें गिरफ्तार करने का क्या मतलब है? शीर्ष न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने अदालत की अवमानना की है।
जज ने कहा, उन्हें गिरफ्तारी से पहले अदालत के रजिस्ट्रार से अनुमति लेनी चाहिए थी। अदालत के कर्मचारियों को भी दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। पीठ ने एनएबी को शाम साढ़े चार बजे (स्थानीय समयानुसार) तक खान को पेश करने का निर्देश दिया, जब अदालत में दोबारा कार्यवाही शुरू होती है।
इमरान की गिरफ्तारी के बाद बवाल
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पड़ोसी देश हिंसा की आग में जल रहा है। इमरान समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस से उनका सीधा टकराव हो रहा है और चारों तरफ डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच इमरान समर्थक सरकारी भवनों, सैन्य अफसरों के घरों में लूटपाट भी कर रहे हैं। कई बड़े शहरों में हिंसा और टकराव हो रहा है।
इमरान समर्थकों ने की हिंसा-आगजनी
पुलिस और इमरान समर्थकों की झड़प में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इमरान समर्थकों ने कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है। इन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर को भी निशाना बनाया। भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी इमरान को रिहा किए जाने की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited