'इमरान खान को किडनैप किया गया है', पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में पहुंचा मामला

Imran Khan Kidnapped: तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने हाईकोर्ट में ये आरोप लगाया है कि इमरान का अपहरण किया गया है। आपको पूरा विवाद समझाते हैं।

इमरान खान का अपहरण करने का आरोप। (तस्वीर- Twitter)

Pakistan Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है और इसके खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट का रुख किया है। इसी के साथ पीटीआई ने शहबाज सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।

संबंधित खबरें

'इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध, उनका अपहरण हुआ'

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में तहरीक-ए-इंसाफ के नेता उमर खान नियाजी ने याचिका दायर की है। इस अर्जी में ये कहा गया है कि इमरान खान को किडनैप किया गया है। पूर्व पीएम इमरान को पुलिस ने अवैध तरीके से हिरासत में लिया था। इस याचिका में सीसीपीओ लाहौर, आईजी पाकिस्तान के पंजाब समेत कई अन्य को पक्षकार बनाया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed