Imran Khan Arrested: गिफ्ट के लालच में इमरान खान का हुआ ये हश्र, जानें क्या है तोशाखाना केस

Pakistan Toshakhana Case: इमरान खान के सियासी करियर पर ऐसा दाग लगा, जिसके चलते अब वो जेल की हवा खाएंगे। तोशाखाना मामले में उन्हें तीन साल की सजा मिलने के बाद शनिवार को इमरान की गिरफ्तारी हो गई है। सजा मिलने के बाद इमरान खान पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। आपको इस रिपोर्ट में तोशखाना मामले से जुड़ा पूरा विवाद समझाते हैं।

तोशखाना मामले में इमरान खान गिरफ्तार।

Imran Khan News: भ्रष्टाचार के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई और शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में उन पर सत्ता में रहने के दौरान महंगे सरकारी उपहार बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप है। इस्लामाबाद स्थित जिला एवं सत्र अदालत के अतिरिक्त न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने खान पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने कहा कि जुर्माना नहीं देने पर उन्हें और छह महीने तक जेल में रखा जाएगा। आपको सबसे पहले समझाते हैं कि तोशखाना केस क्या है।

जानिए क्या है तोशाखाना विवाद केस

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेतृत्व वाली गठबंधन की शहबाज शरीफ सरकार ने अगस्त 2022 में इमरान खान के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, उसी वक्त तोशाखाना विवाद सामने आया। इस मुकदमे में ये आरोप लगाया गया कि पीएम रहते हुए इमरान खान को गिफ्ट मिले, लेकिन तोशखाना को जानकारी देते वक्त उन्होंने खुलासा नहीं किया। पूर्व पीएम पर ये भी आरोप लगा कि उन्होंने कुछ गिफ्ट बेच दिए और पैसे हजम कर गए।

End Of Feed