इमरान खान ने खुद पर कराया अटैक ! आखिर क्यों उठ रहे हैं सवाल

क्या पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के ऊपर हमला उनकी खुद की करतूत है। दरअसल जिस तरह से हमला हुआ है उससे कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं।

मुख्य बातें
  • इमरान खान पर हुआ था हमला
  • लॉन्ग मार्च के दौरान अटैक
  • सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर

क्या पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया और पूर्व पीएम इमरान खान से खुद के ऊपर हमला कराया था। या उनके ऊपर हमले में किसी की साजिश है। पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावर ने कहा कि उसने जज्बात और गुस्से में गोली चलाई थी उसका किसी से नाता नहीं है। वो इमरान खान को मारना चाहता था। उसे पैगंबंर मोहम्मद साहब से उनकी खुद की तुलना रास नहीं आई। लेकिन जिस तरह से इमरान खान को गोली लगी है उससे कई तरह के सवाल उठ खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सहानुभूति हासिल करने के लिए उन्होंने खुद के ऊपर हमला कराया था। उनके सियासी विरोधियों का कहना है कि वैसे तो इस हमले की जांच गहराई से करायी जा रही है। लेकिन जिस तरह के हालात में घटना को अंजाम दिया गया है उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मसलन अगर हमलावर ने तैश में आकर गोली चलाई तो उसने पैर में गोली क्यों मारी। हमलावर जिस तरह से बात कर रहा था उससे प्रतीत हो रहा है कि वो कोई रटी रटाई स्क्रिप्ट पढ़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited