इमरान खान का दावा-जेल में PTI की महिला कार्यकर्ताओं का हो रहा रेप, कोर्ट से दखल देने की मांग

Imran Khan News: पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि खुफिया एजेंसियों ने एक कॉल पकड़ा है और इस कॉल में पीटीआई के सदस्य फर्जी एनकाउंटर एवं रेप की साजिस की बात करते हुए पाए गए हैं। इसके कुछ घंटे बाद इमरान खान ने ये आरोप लगाए।

imran khan

इन दिनों मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं इमरान खान।

Imran Khan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान ने बड़ा दावा किया है। इमरान खान का दावा है कि जेल में बंद पीटीआई की महिला सदस्यों एवं समर्थकों के साथ कथित रूप से बदसलूकी और यहां तक कि उनके साथ बलात्कार किया जा रहा है। इमरान ने सुप्रीम कोर्ट से 'रेप की इन घटनाओं' का तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है।

पाकिस्तान में नौ मई को हुई हिंसा

पाकिस्तान में गत नौ मई को हुई हिंसा एवं उपद्रव के आरोप में पीटीआई के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

राणा सनाउल्लाह का दावा-साजिश रच रही पीटीआई

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि खुफिया एजेंसियों ने एक कॉल पकड़ा है और इस कॉल में पीटीआई के सदस्य फर्जी एनकाउंटर एवं रेप की साजिस की बात करते हुए पाए गए हैं। इसके कुछ घंटे बाद इमरान खान ने ये आरोप लगाए।

सनाउल्लाह का दावा-पीटीआई का ऑडियो पकड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक राणा ने दावा किया कि सरकार को बदनाम करने के लिए पीटीआई कार्यकर्ताओं की तरफ से कई तरह की साजिश रची जा रही है। पकड़ी गई कॉल में एक पीटीआई कार्यकर्ता के घर पर गोलीबारी करने एवं रेड डालने की साजिश की बात सामने आई। पीटीआई के लोग यह कहते पाए गए कि फायरिंग में होने वाली मौतों को दुनिया में मानवाधिकार उल्लंघन के रूप में दिखाया जा सकता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक राणा ने कहा कि पीटीआई की दूसरी साजिश महिला कार्यकर्ताओं की रेप की फर्जी कहानियां सामने लाना है।

मुझे अब कोई संदेह नहीं है-इमरान

अपने जमान पार्क स्थित आवास से पीटीआई समर्थकों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, 'राणा सनाउल्लाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुझे कोई संदेह नहीं है। पीटीआई की महिला कार्यकर्ताओं को जिस तरह से हिरासत में लिया गया और उन्हें जेल में डाला गया। यही नहीं जेल में जिस तरह का उनके साथ बर्ताव किया जा रहा है। उन पर अत्याचार हो रहे हैं। यहां तक कि हमने रेप की घटनाएं भी सुनी हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited