'इमरान ने अपनी तुलना पैगंबर से की थी इसलिए मारी गोली..अफसोस बच गया', देखिए हमलावर के कबूलनामे का वीडियो

Imran Khan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक राजनीतिक मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला करने वाले शख्स ने कहा कि उसने खान की हत्या करने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने खुद की तुलना पैंगबर से की थी। इस दौरान हमलावर ने अफसोस जताया कि इमरान बच गए।

तस्वीर में कथित हमलावर,जिसका कबूलनामा सामने आया है।

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। चश्मदीदों के मुताबिक, एक बंदूकधारी (Gunman) ने खान के वाहन पर नजदीक से गोलियां (Firing) चलाईं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इन सबके बीच हमलावर के कबूलनामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

फिर करूंगा हमलाहमलावर का वीडियो सामने आया है उसमें वह यह कहते हुए सुना गया है कि वह इमरान के लाहौर छोड़ने के बाद से ही हत्या की योजना बना रहा था। हमलावर से जब पूछा गया कि क्या उसने सही किया? इस पर उसने कहा, ' मुझे किसी तरह का डाउट नहीं था। एक चीज जो मैं सोच रहा हूं कि वो (इमरान खा) बच गया।' जब हमलावर से पूछा गया कि दुख हो रहा है कि वो बच गया? हमलावर ने कहा, 'हां मेरा जो मकसद था वो पूरा नहीं हो पाया। हां, मुझे मौका मिला तो फिर करूंगा।' उसने कहा, ‘मैंने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की। मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed