'इमरान ने अपनी तुलना पैगंबर से की थी इसलिए मारी गोली..अफसोस बच गया', देखिए हमलावर के कबूलनामे का वीडियो
Imran Khan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक राजनीतिक मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला करने वाले शख्स ने कहा कि उसने खान की हत्या करने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने खुद की तुलना पैंगबर से की थी। इस दौरान हमलावर ने अफसोस जताया कि इमरान बच गए।
तस्वीर में कथित हमलावर,जिसका कबूलनामा सामने आया है।
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। चश्मदीदों के मुताबिक, एक बंदूकधारी (Gunman) ने खान के वाहन पर नजदीक से गोलियां (Firing) चलाईं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इन सबके बीच हमलावर के कबूलनामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं।
फिर करूंगा हमलाहमलावर का वीडियो सामने आया है उसमें वह यह कहते हुए सुना गया है कि वह इमरान के लाहौर छोड़ने के बाद से ही हत्या की योजना बना रहा था। हमलावर से जब पूछा गया कि क्या उसने सही किया? इस पर उसने कहा, ' मुझे किसी तरह का डाउट नहीं था। एक चीज जो मैं सोच रहा हूं कि वो (इमरान खा) बच गया।' जब हमलावर से पूछा गया कि दुख हो रहा है कि वो बच गया? हमलावर ने कहा, 'हां मेरा जो मकसद था वो पूरा नहीं हो पाया। हां, मुझे मौका मिला तो फिर करूंगा।' उसने कहा, ‘मैंने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की। मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं।’
पैंगबर से तुलना से था नाराज पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब इमरान खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। जब हमलावर से पूछा गया कि आखिर वह इमरान को मारना क्यों चाहता है, इसका जवाब देते हुए हमलावर ने कहा, 'इमरान ने अपनी तुलना पैगंबर मोहम्मद से की थी। इमरान ने कहा था कि जिस तरह पैगंबर मोहम्मद ने अपनी अवाम को पैगाम दिया मैं भी उसी तरह आपको पैगाम दे रहा हूं। यानी वो अपनी तुलना नबी से कर रहा है। मेरा जमीर नहीं मानता कि मैं उसकी इस बात को बर्दाश्त करूं। मेरा आखिरी नबी मोहम्मद सल्ला वसल्लम है। मेरे मोबाइल में भी उसके (इमरान खान) बयान हैं आप सुन सकते हो। '
इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज़ इलाही ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के बाद संदिग्ध हमलावर का कबूलनामा सार्वजनिक करने के आरोप में पुलिसकर्मी समेत अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited