इमरान खान ने फिर की भारतीय विदेश नीति की तारीफ, रूस से तेल नहीं खरीद पाने का दुखड़ा रोया

यह पहली बार नहीं था जब इमरान खान ने पश्चिमी दबाव के बावजूद अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और रूसी तेल खरीदने के मामले में भारत की उपलब्धियों को स्वीकार किया है

इमरान खान ने फिर की भारतीय विदेश नीति की तारीफ

Imran Khan Praises PM Modi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की सराहना की है। इमरान ने कहा कि इस्लामाबाद भारत की तरह सस्ता रूसी कच्चा तेल हासिल करना चाहता था, लेकिन सरकार गिरने के कारण ऐसा नहीं हो सका। एक वीडियो संदेश में राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि हम भारत की तरह ही सस्ता रूसी कच्चा तेल प्राप्त करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि दुर्भाग्य से अविश्वास प्रस्ताव के कारण मेरी सरकार गिर गई।

संबंधित खबरें

पुतिन से मुलाकात का जिक्र किया

संबंधित खबरें

पिछले 23 वर्षों में मास्को का दौरा करने वाले पहले इमरान पहले पाकिस्तानी पीएम थे। लेकिन इमरान खान इस दौरान ऐसे किसी भी सौदे को अंतिम रूप नहीं दे सके जो आर्थिक तंगी वाले इस देश को राहत दे सके। पाकिस्तान अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इमरान खान ने अफसोस जताया कि उनका देश रूसी कच्चा तेल रियायती दर पर खरीद सकता था, जो यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत खरीद रहा है। खास बात यह भी है कि पिछले साल रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के दिन इमरान रूस में थे। उन्होंने वीडियो संदेश में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed