सरकार बनाने के लिए नवाज और जरदारी से हाथ नहीं मिलाएगी PTI, विपक्ष में बैठेगी इमरान खान की पार्टी

Pakistan News: गौहर खान ने डान अखबार को बताया, 'हम उनमें से दोनों (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) के साथ सहज महसूस नहीं करते हैं। सरकार बनाने या उनके साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर किसी से कोई बातचीत नहीं होगी।

पाकिस्तान में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला।

Pakistan News: इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी दलों पीएमएल-एन और पीपीपी के साथ हाथ नहीं मिलाएगी। वह विपक्ष में बैठेगी। पीटीआई के नेता बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा कि पीटाई के समर्थन वाले ज्यादातर उम्मीदवारों को संसदीय चुनाव में जीत मिली है। इस चुनाव में पीटीआई को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं लेकिन 266 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में पीटीआई को इतनी सीटें नहीं मिली हैं कि वह अपने दम पर सरकार बना सके।

गौहर खान ने डान अखबार को बताया, 'हम उनमें से दोनों (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) के साथ सहज महसूस नहीं करते हैं। सरकार बनाने या उनके साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर किसी से कोई बातचीत नहीं होगी। (उनके साथ) सरकार बनाने से बेहतर है कि हम विपक्ष में बैठें, लेकिन हमें लगता है कि हमारे पास बहुमत है।'

निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटें जीतीं

प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, नेशनल असेंबली में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटें जीतीं। इनमें से ज्यादातर को पीटीआई का समर्थन था। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन को 75 सीटें मिलीं, जबकि पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की पीपीपी ने 54 और एमक्यूएम-पी ने 17 सीटें हासिल कीं। अन्य पार्टियों को 17 सीटें मिलीं जबकि एक सीट पर नतीजा रोका गया है।

End Of Feed