बुशरा बीबी को कुछ हुआ तो सेना प्रमुख जिम्मेदार होंगे, जेल में बंद इमरान खान का सनसनीखेज आरोप
Imran Khan : इमरान खान ने अदालत से शौकत खानम अस्पताल के डॉ. आसिम द्वारा 49 वर्षीय बुशरा की मेडिकल जांच का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें और पार्टी को उस डॉक्टर पर भरोसा नहीं है जिसने पहले उनकी जांच की थी।
इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं।
Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 'जहर' दिया जा रहा है। खान का कहना है कि बुशरा को उनके इस्लामाबाद स्थित निजी आवास में कैद करके रखा जा रहा है। इस आवास को एक 'उप जेल' में बदल दिया गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि यदि उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए देश के सेना प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
पत्नी को जहर देने का प्रयास किया गया-खान
पीटीआई नेता ने अदियाला जेल में 19 करोड़ पाउंड के तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश नासिर जावेद राणा को सूचित किया कि उनकी पत्नी को जहर देने का प्रयास किया गया था और उनकी त्वचा तथा जीभ पर ‘विषाक्तता’ के दुष्प्रभाव के परिणाम स्वरूप पड़ गए निशान देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-शेख हसीना ने कहा-तो सबसे पहले भारतीय साड़ी जलाओ
‘मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है’
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने 71 वर्षीय पीटीआई संस्थापक के हवाले से कहा, ‘मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है।’ खान ने कहा कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है, तो पाकिस्तान के सेना प्रमुख (जनरल असीम मुनीर) को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि एक खुफिया एजेंसी के सदस्य इस्लामाबाद में उनके बानी गाला आवास और रावलपिंडी में अदियाला जेल में सब कुछ नियंत्रित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें-सीनेट के चुनाव में नवाज की पार्टी की बड़ी जीत
पार्टी को उस डॉक्टर पर भरोसा नहीं है
खान ने अदालत से शौकत खानम अस्पताल के डॉ. आसिम द्वारा 49 वर्षीय बुशरा की मेडिकल जांच का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें और पार्टी को उस डॉक्टर पर भरोसा नहीं है जिसने पहले उनकी जांच की थी। उन्होंने बुशरा को कथित रूप से जहरीला पदार्थ दिये जाने के मामले में भी जांच का अनुरोध किया। पूर्व प्रधानमंत्री के अनुरोध पर अदालत ने खान को बुशरा बीबी की मेडिकल जांच के बारे में विस्तृत आवेदन जमा करने का निर्देश दिया। सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए बुशरा ने कहा कि पार्टी में उनके ‘अमेरिकी एजेंट’ होने की अफवाहें फैल रही थीं और उन्हें एक लोकप्रिय ‘टॉयलेट क्लीनर’ के जरिए जहर दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
इस देश के 10 में से 7 लोग बिना शादी के साथ रहने का करते हैं समर्थन
चीन में सिरफिरे ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 35 लोगों की मौत, 43 घायल
Canada: ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर का एक और कार्यक्रम रद्द, हिंसक हमले की आशंका
मार्को रूबियो बन सकते हैं अमेरिका के विदेश मंत्री, अपनी टीम के लिए चेहरों का चयन कर रहे डोनाल्ड ट्रंप
चीफ ऑफ स्टॉफ के बाद NSA पद के लिए ट्रंप ने ढूंढ लिया चेहरा, माइक वाल्ट्ज होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited