बुशरा बीबी को कुछ हुआ तो सेना प्रमुख जिम्मेदार होंगे, जेल में बंद इमरान खान का सनसनीखेज आरोप

Imran Khan : इमरान खान ने अदालत से शौकत खानम अस्पताल के डॉ. आसिम द्वारा 49 वर्षीय बुशरा की मेडिकल जांच का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें और पार्टी को उस डॉक्टर पर भरोसा नहीं है जिसने पहले उनकी जांच की थी।

इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं।

Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 'जहर' दिया जा रहा है। खान का कहना है कि बुशरा को उनके इस्लामाबाद स्थित निजी आवास में कैद करके रखा जा रहा है। इस आवास को एक 'उप जेल' में बदल दिया गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि यदि उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए देश के सेना प्रमुख जिम्मेदार होंगे।

पत्नी को जहर देने का प्रयास किया गया-खान

पीटीआई नेता ने अदियाला जेल में 19 करोड़ पाउंड के तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश नासिर जावेद राणा को सूचित किया कि उनकी पत्नी को जहर देने का प्रयास किया गया था और उनकी त्वचा तथा जीभ पर ‘विषाक्तता’ के दुष्प्रभाव के परिणाम स्वरूप पड़ गए निशान देखे जा सकते हैं।

‘मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है’

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने 71 वर्षीय पीटीआई संस्थापक के हवाले से कहा, ‘मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है।’ खान ने कहा कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है, तो पाकिस्तान के सेना प्रमुख (जनरल असीम मुनीर) को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि एक खुफिया एजेंसी के सदस्य इस्लामाबाद में उनके बानी गाला आवास और रावलपिंडी में अदियाला जेल में सब कुछ नियंत्रित कर रहे थे।

End Of Feed