फिर विवादों में Imran Khan! Pakistan के मंत्री का दावा- 'बेच' डाला India से मिला गोल्ड मेडल

इससे पहले, पूर्व पाकिस्तानी पीएम को देश के चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में ‘‘झूठे बयान और गलत ऐलान’’ करने के लिए अयोग्य करार दिया था। आठ सितंबर को खान ने लिखित जवाब में कबूला था था उन्होंने पीएम के कार्यकाल के दौरान प्राप्त कम से कम चार गिफ्ट्स बेचे थे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं। मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा है कि पूर्व पीएम ने क्रिकेट खेलने के दौरान इंडिया से मिला गोल्ड मेडल ‘बेच’ दिया। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया कि सोमवार (21 नवबंर, 2022) को एक टीवी प्रोग्राम में आसिफ ने कहा कि खान ने ‘‘गोल्ड मेडल बेच दिया है, जो कि उन्हें भारत से मिला था।’’

वैसे, आसिफ ने खान की ओर से कथित तौर पर बेचे गए गोल्ड मेडल के बारे में और अधिक डिटेल नहीं दिए। हालांकि, खान का यह कदम अवैध नहीं हैं, पर उच्च नैतिक मानकों के उलट हैं जिनके बारे में खान ने हमेशा बात की थी।

End Of Feed