मिली थोड़ी राहत तो इमरान खान ने साधा निशाना, बोले- कानून का शासन नहीं

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद मौजूदा सरकार और सेना पर जमकर निशाना साधा है।

Imran Khan, PTI

इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि इस समय कानून का शासन नहीं है, एक तरह से देश में अघोषित आपातकाल लागू है। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम कहीं पीछे रह गए हैं। यही नहीं पाकिस्तानी फौज किसी तरह की आलोचना नहीं सुनना पसंद करती। देश में आज जो भी कुछ हो रहा है उसके लिए सेना के लोग ही जिम्मेदार हैं जिन्होंने कुछ लोगों का चयन किया। बता दें कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशखाना मामले को अदालत में स्वीकार करने योग्य नहीं बताया है जबकि ट्रायल कोर्ट ने चुनाव आयोग द्वारा तोशखाना मामले दायर याचिका को स्वीकार करने योग्य बताया था।

NAB को असाधारण शक्ति

शहबाज शरीफ सरकार ने प्रेसिडेंशियस ऑर्डिनेंस को जारी किया है जिसके तहत भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान के खिलाफ असाधारण शक्ति प्रदान किया है। इसके तहत अगर कोई आरोपी जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं करता है तो नेशनल अकांउटेबिलिटी ब्यूरो को किसी संदिग्ध के खिलाफ 30 दिन के लिए हिरासत और अरेस्ट वारंट जारी करने का अधिकार दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited