संकट में इमरान खान, करीबी नेताओं ने एक-एक कर साथ छोड़ा, कहीं भुट्टो जैसा न हो जाए अंजाम

इमरान के करीबी रहे पूर्व मंत्री धीरे-धीरे इमरान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) छोड़ रहे हैं। उधर, शहबाज सरकार भी उनकी पार्टी पर पाबंदी लगाने की जुगत में है।

Imran Khan

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं। उनके कई विश्वस्तों ने उनका साथ छोड़ दिया है। इमरान के करीबी रहे पूर्व मंत्री धीरे-धीरे इमरान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) छोड़ रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार और सेना का गठजोड़ पूरी तरह इमरान को शक्तिहीन बना देना चाहता है। पार्टी छोड़ने वालों में तो कुछ इमरान के बेहद करीब थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शिरीन मजारी ने छोड़ा साथ

पहला बड़ा नाम था शिरीन मजारी का। पाकिस्तान में उठापटक और इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही इमरान के करीबियों पर पुलिस और सेना शिकंजा कसने लगी थी। इसी सिलसिले में इमरान की करीबी नेता शिरीन मजारी को निशाना बनाया गया। 12 मई के बाद से मजारी को चौथी बार गिरफ्तार किया गया। इस बार रिहाई के बाद मजारी ने सक्रिय राजनीति से दूर होने का ऐलान करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मजारी ने इमरान खान के शासन में 2018 से 2022 तक मानवाधिकार मंत्री के रूप में काम किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed