इमरान खान की हरकत आतंकवादी जैसी..., जानें पाकिस्तान की अदालत ने क्यों कहा ऐसा

Pakistan News: पाकिस्तानी अदालत ने कहा है कि इमरान खान की हरकत 'आतंकवादी' के समान है। भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। इस दौरान पूरे पाकिस्तान में प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए गए थे। आपको बताते हैं कि अदालत ने क्या कुछ कहा।

इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री, पाकिस्तान।

Pakistani court on Imran Khan: पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि नौ मई की हिंसा से जुड़े मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हरकतें एक ‘‘आतंकवादी’’ के समान थीं। इसने कहा कि उन्होंने अपनी रिहाई के लिए दबाव बनाने के वास्ते पार्टी नेताओं को सैन्य प्रतिष्ठानों, सरकारी संपत्तियों और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने का काम सौंपा।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए थे हिंसक प्रदर्शन

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के 71 वर्षीय संस्थापक और उनकी पार्टी के सैकड़ों सहयोगियों पर कई मामलों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है। इनमें नौ मई 2023 को उनके समर्थकों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के संबंध में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक मामला भी शामिल है। भ्रष्टाचार के मामले में खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान पूरे पाकिस्तान में प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए गए थे।

'इमरान खान ने अपने समर्थकों को उकसाया और हिंसा हुई'

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में कहा गया कि खान ने न केवल लोगों को उकसाया, बल्कि अपनी रिहाई के लिए सेना और सरकार पर दबाव बनाने के लिए नेताओं को अराजकता पैदा करने, कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने तथा आगजनी करने का निर्देश दिया। खान की पार्टी ने आतंकवाद रोधी अदालत के फैसले को ‘‘बेतुका आदेश’’ करार दिया और घोषणा की कि वह विरोध शुरू करेगी।
End Of Feed