इमरान खान का ऑडियो लीक, पाक पीएम शहबाज शरीफ बोले- झूठे दावे करके देश को धोखा दिया

इमरान खान का ऑडियो लीक होने के बाद पाकिस्तान की सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री शरीफ म शहबाज शरीफ ने खान पर झूठे दावे करके देश को धोखा देने का आरोप लगाया।

Imran Khan

पाक पीएम ने कहा कि इमरान खाना घृणित चेहरा सामने आया। (तस्वीर सौजन्य-AP)

मुख्य बातें
  • सत्ता से बेदखल करने के लिए इमरान खान का विदेश साजिश का आरोप झूठा निकला।
  • इमरान खान के ऑडियो लीक होने के बाद पीएम शरीफ कहा कि झूठा दावा दिया था।
  • पाक पीएम शरीफ ने कहा कि खान का घृणित चेहरा पूरे देश के लिए सामने आ गया।

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान के ऑडियो लीक ने इस कहानी को खारिज कर दिया है कि उन्हें पूरे देश में एक विदेशी साजिश के जरिए सत्ता से बेदखल किया गया था। कथित तौर पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक लीक ऑडियो टेप सामने आया है जिसमें वह इस बारे में बात कर रहे हैं कि अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव में अपने निष्कासन को चित्रित करने के लिए पाकिस्तानी राजदूत से वॉशिंगटन तक के विवादास्पद साइफर का फायदा कैसे उठाया जाए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में खान और उनके तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान के बीच वॉशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद द्वारा एक अमेरिकी अधिकारी के साथ उनकी मुलाकात के बारे में भेजे गए एक साइफर के बारे में बातचीत सुनाई देती है।

अमेरिका समर्थित शासन-परिवर्तन की साजिश के बारे में खान के दावों में मध्य और दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू मेन व्यक्ति थे। उन्होंने लू पर अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत असद मजीद को धमकी देने का आरोप लगाया कि अविश्वास मत के माध्यम से खान को हटाने में विफलता पाकिस्तान के लिए और इसके विपरीत परिणाम की शुरुआत करेगी। इस्लामाबाद में भरा कहू बाईपास की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने खान पर झूठे दावे करके देश को धोखा देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कब तक आपका झूठ बचेगा, मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा जघन्य अपराध हो सकता है। बुधवार के ऑडियो लीक के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया, शरीफ ने कहा कि खान का घृणित चेहरा पूरे देश के लिए सामने आ गया। शरीफ ने कहा कि मैंने अपने बड़े भाई के नेतृत्व में जो 40 साल बिताए, उसमें खान से बड़ा गैर जिम्मेदार और झूठा व्यक्ति नहीं देखा।

अविश्वास मत हारने के बाद अप्रैल में खान को सत्ता से बाहर कर दिया गया था, जिस पर उन्होंने आरोप लगाया था कि रूस, चीन और अफगानिस्तान पर उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के फैसलों के कारण उन्हें निशाना बनाने वाली अमेरिका की अगुवाई वाली साजिश का हिस्सा था। ऑडियो लीक का जिक्र करते हुए शरीफ ने अपने पूर्ववर्ती पर अपने तत्कालीन प्रधान सचिव को पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचने के लिए कहने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान ने देश की संस्थाओं को बांटने की साजिश भी रची।

इसके लिए कोई दो तरीके नही हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सबसे खराब साजिश यह थी कि वह देश के राजनेताओं को देशद्रोही बताकर उन्हें बदनाम कर रहा था, उन्होंने अफसोस जताया। शरीफ ने आगे कहा कि इमरान की सरकार को हटाने के लिए एक विदेशी साजिश के बारे में झूठ बोलने के कारण पाकिस्तान शर्मिंदा है। शरीफ ने कहा कि इमरान के आरोप पाकिस्तान के खिलाफ सबसे खराब साजिश है।

लीक हुए ऑडियो में, खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है:- हमें केवल इस (साइफर) पर खेलना है। हमें [किसी भी देश] का नाम लेने की जरूरत नहीं है। हमें बस इसके साथ खेलना है, कि यह तारीख (अविश्वास प्रस्ताव की) पहले तय थी (इसे उसके खिलाफ स्थानांतरित किया गया था)। दूसरी आवाज जाहिर तौर पर आजम खान की है जिन्हें साइफर पर बैठक आयोजित करने का सुझाव देते हुए सुना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited