इमरान खान का बड़ा ऐलान, सभी असेंबली से इस्तीफा देंगे पीटीआई के सदस्य

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सार्वजनिक सभा में घोषणा की कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

रावलपिंडी में शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए इमारान खान (Imran Khan) ने कहा कि उनका मौत के साथ करीबी मुकाबला हुआ था और उन्होंने अपने ऊपर हमले के दौरान गोलियों को उड़ते हुए देखा था। 3 नवंबर को उनकी हत्या के असफल प्रयास के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह उनका पहला व्यक्तिगत संबोधन था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक PTI के अध्यक्ष इमरान खान ने इस रैली में ऐलान किया कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस रैली में इमरान खान ने स्वीकार किया कि वह सत्ता में अपने साढ़े तीन साल के दौरान शक्तिशाली और भ्रष्ट लोगों को कानून के दायरे में लाने में विफल रहे क्योंकि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो जैसे प्रमुख संस्थान उनके नियंत्रण में नहीं थे। रावलपिंडी शक्तिशाली सेना का मुख्यालय है। 70 वर्षीय खान बंदूक के हमले के दौरान लगी गोली के घाव से उबर रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख खान ने अफसोस जताया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) और अन्य संस्थान उनके नियंत्रण में नहीं थे और सैन्य प्रतिष्ठान के संदर्भ में कहीं और से पीछे से आदेश प्राप्त करते थे। खान ने कहा कि क्योंकि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) प्रतिष्ठान के नियंत्रण में था और उन्होंने (एनएबी) ने मुझे बताया कि सभी मामले तैयार थे लेकिन उन्हें ऊपर से आदेश नहीं मिल रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed