बदहाल पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पर गिरी गाज; लाहौर में मेगा रैली से पहले PTI नेताओं की हुई गिरफ्तारी

Pakistan: बदहाल पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि पीटीआई की लाहौर में एक रैली होने वाली है उससे पहले पंजाब पुलिस ने कई पार्टी नेताओं को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर पीटीआई नेता आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • लाहौर में शनिवार को PTI की मेगा रैली।
  • पीटीआई की मेगा रैली से पहले कई पार्टी नेता गिरफ्तार।
  • पीटीआई ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा।
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उसके संगठन पर कार्रवाई शुरू कर दी है और शनिवार को लाहौर में होने वाले उसके प्रस्तावित शक्ति प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

कहां होगी PTI की रैली

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता अली एजाज बुट्टर ने कहा कि पुलिस ने ‘पीटीआई’ के नेताओं अली इम्तियाज वराइच, अफजल फात और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को शनिवार (21 सितंबर) को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान के मैदान में होने वाले पार्टी के शक्ति प्रदर्शन से पहले हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सरकार की 'फासीवादी रणनीति' के बावजूद 'पीटीआई' लाहौर में एक ऐतिहासिक रैली आयोजित करेगी। 'पीटीआई' संस्थापक खान ने जनता से अपने घरों से बाहर निकलने और 21 सितंबर की रैली में भाग लेने को कहा है।
End Of Feed