Pakistan Chunav: संकट में इमरान खान की पार्टी! कौन कर रहा उम्मीदवारों को मजबूर? जानें पूरा विवाद

Pakistan Election Update: पाकिस्तान में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। चुनाव आयोग आठ फरवरी के लिए आम चुनावों का कार्यक्रम जारी कर चुकी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया है कि 'उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया से हटने के लिए मजबूर किया गया।'

कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री?

Imran Khan News: पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब अगले साल फरवरी महीने में मिल जाएगा। मगर इस बीच पाकिस्तान में एक नए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं, मगर उनकी पार्टी की ओर से ये आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रक्रिया से हटने के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूर किया गया।

संबंधित खबरें

चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका गया

संबंधित खबरें

इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और न्यायालय से आश्वासन मिलने के बावजूद उसके सदस्यों को निशाना बनाया गया, गिरफ्तार किया गया और आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका गया। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संगठनात्मक चुनावों और क्रिकेट के बल्ले को चुनाव चिन्ह के रूप में रखने की उसकी याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद पार्टी ने यह आरोप लगाया है। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed