जेल में इमरान खान का पूरा होगा एक साल, 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी PTI, दिखाएगी ताकत
Imran Khan : बिलावल भुट्टो जरदारी नीत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान बातचीत करने के इच्छुक हों, तो उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने को तैयार है।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं।
- पांच अगस्त को इमरान खान का जेल में एक साल पूरा हो जाएगा
- इस मौके पर पीटीआई ने व्यापक प्रदर्शन करने की योजना बनाई है
- पीपीपी का कहना है कि वह पीटीआई प्रमुख से बातचीत करने को तैयार है
Imran Khan : भ्रष्टाचार के आरोप में सजा पाए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान खान का पांच अगस्त को जेल में एक साल पूरा हो जाएगा। इमरान की पार्टी की कहना है कि इस मौके पर वह देश भर में व्यापक प्रदर्शन करेगी। इमरान को रिहा करने और महंगाई से राहत दिलाने की मांग को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक सड़कों पर उतरेंगे। इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा है कि वह पीटीआई प्रमुख इमरान खान से बातचीत के लिए तैयार है।
5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी इमरान की पार्टी
बता दें कि तोशाखाना मामले में कोर्ट द्वारा इमरान को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को लाहौर से गिरफ्तार किया। पीटीआई के कद्दावर नेता असद कैसर ने इस्लामाबाद में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस देशव्यापी प्रदर्शन की जानकारी दी। इस मौके पर पार्टी के महासचिव अमर अयूब खान एवं अन्य नेता भी मौजूद थे।
इमरान खान के साथ बातचीत को तैयार-पीपीपी
पाकिस्तान की राजनीति में कुछ बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल सकता है। इसकी एक वजह यह है कि पीपीपी और पीटीआई के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। बिलावल भुट्टो जरदारी नीत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान बातचीत करने के इच्छुक हों, तो उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने को तैयार है। पीपीपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह ने बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ऐसा कहा जा रहा है कि पीटीआई संस्थापक बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर इमरान खान बातचीत के लिए तैयार हैं तो यह सकारात्मक बात है।’
यह भी पढ़ें- दिल्ली INA मार्केट के रेस्टोरेंट और फास्ट फूड शॉप में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
जरूरत पड़ने पर पीपीपी अपनी भूमिका निभाएगी-शाह
शाह ने बातचीत की संभावना का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक घटनाक्रम बताया। समाचारपत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने शाह के हवाले से कहा, ‘राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमेशा बातचीत के जरिए समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की है और जरूरत पड़ने पर पीपीपी अपनी भूमिका निभाएगी।’ पीपीपी की खान की पार्टी के साथ सहयोग करने की इच्छा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ पीटीआई के सख्त रुख के बाद बढ़ी हुई राजनीतिक अस्थिरता के बीच सामने आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
इजराइल द्वारा लेबनान पर लगातार बमबारी में बच्चों सहित 40 लोगों की मौत
Israel Attack on Gaza: गाजा में इजराइली हमलों में 16 लोगों की मौत
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बाइडन से कब मिलेंगे ट्रंप, व्हाइट हाउस ने बता दी तारीख
क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'! क्रेमलिन ने दिए बड़े संकेत
Pakistan: जेल से बाहर आएंगे इमरान खान! 9 मई हिंसा से जुड़े चार मामलों में मिली जमानत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited