जेल में इमरान खान का पूरा होगा एक साल, 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी PTI, दिखाएगी ताकत

Imran Khan : बिलावल भुट्टो जरदारी नीत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान बातचीत करने के इच्छुक हों, तो उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने को तैयार है।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं।

मुख्य बातें
  • पांच अगस्त को इमरान खान का जेल में एक साल पूरा हो जाएगा
  • इस मौके पर पीटीआई ने व्यापक प्रदर्शन करने की योजना बनाई है
  • पीपीपी का कहना है कि वह पीटीआई प्रमुख से बातचीत करने को तैयार है

Imran Khan : भ्रष्टाचार के आरोप में सजा पाए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान खान का पांच अगस्त को जेल में एक साल पूरा हो जाएगा। इमरान की पार्टी की कहना है कि इस मौके पर वह देश भर में व्यापक प्रदर्शन करेगी। इमरान को रिहा करने और महंगाई से राहत दिलाने की मांग को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक सड़कों पर उतरेंगे। इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा है कि वह पीटीआई प्रमुख इमरान खान से बातचीत के लिए तैयार है।

5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी इमरान की पार्टी

बता दें कि तोशाखाना मामले में कोर्ट द्वारा इमरान को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को लाहौर से गिरफ्तार किया। पीटीआई के कद्दावर नेता असद कैसर ने इस्लामाबाद में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस देशव्यापी प्रदर्शन की जानकारी दी। इस मौके पर पार्टी के महासचिव अमर अयूब खान एवं अन्य नेता भी मौजूद थे।

End Of Feed