'बुशरा बीवी को यदि कुछ हुआ तो आसिम मुनीर को छोड़ूंगा नहीं', इमरान खान की आर्मी चीफ को खुली चेतावनी

Imran Khan : इमरान खान ने कहा कि मुल्क में जंगल राज है और सब कुछ 'जंगल के राजा' द्वारा किया जा रहा है। राजा ने चाहा तो नवाज शरीफ को सभी केस में माफी मिल गई। राजा के कहने पर ही 5 दिन के अंदर हमें 3 मुकदमों में सजा सुना दी गई।

अडियाला जेल में बंद हैं इमरान खान।

मुख्य बातें
  • भ्रष्टाचार के मामलों में अडियाला जेल में बंद हैं पीटीआई प्रमुख इमरान खान
  • उनकी पत्नी बुशरा बीवी को बानी गाला के आवास में हिरासत में रखा गया है
  • इमरान ने सेना प्रमुख को खुली चुनौती दी है, कहा है कि वे उन्हें छोड़ेंगे नहीं

Imran Khan : पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के संस्थापक एवं भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पत्नी बुशरा बीवी को जेल भेजने के लिए सेना प्रमुख आसिम मुनीर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। भ्रष्टाचार के एक मामले में बुशरा (49) को दोषी ठहराया गया है। उन्हें इमरान के बानी गाला आवास में हिरासत में रखा गया है। इमरान खान पाकिस्तान की सरकार और सेना में मिलीभगत का आरोप लगाते आ रहे हैं। खान का दावा है कि नवंबर में हुए चुनाव में भी धांधली हुई।

सजा सुनाने के लिए जज को बाध्य किया गया

अडियाला जेल में इमरान खान ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बुधवार को कहा कि उनकी पत्नी को दी गई सजा में जनरल आसिम मुनीर सीधे तौर पर शामिल हैं। खान ने कहा कि जिस जज ने बुशरा को सजा सुनाई, उसने कहा कि ऐसा फैसला सुनाने के लिए उसे बाध्य किया गया। खान ने कहा, 'मेरी पत्नी को यदि कुछ होता है तो मैं आसिम मुनीर को छोड़ूंगा नहीं। मैं जब तक जिंदा हूं आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा। मैं उनके अंसवैधानिक एवं अवैध कृत्यों को दुनिया के सामने लाऊंगा।'

End Of Feed