भरे समारोह में चीन ने पाकिस्तान को हड़काया, बोला-अपने नागरिकों पर आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे

Terror attacks on Chinese nationals in Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार इस सप्ताह पाकिस्तान-चीन इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डार के इस बयान पर समारोह में मौजूद चीनी राजदूत जिआंग अपने सीट से उठ खड़े हुए। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा बहुत बड़ी है।'

china

आतंकी हमलों पर चीन ने पाकिस्तान को हड़काया।

मुख्य बातें
  • बीते छह महीने में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हुए दो आतंकी हमले
  • चीन अब अपने नागरिकों पर आतंकी हमले स्वीकार करने के मूड में नहीं
  • भरे समारोह में चीन के राजदूत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आगाह किया

Terror attacks on Chinese nationals in Pakistan: पाकिस्तान में हाल के महीनों में अपने नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमलों पर अब चीन ने तेवर कड़े कर लिए हैं। चीन ने पाकिस्तान से साफ-साफ कहा है कि नागरिकों पर हमले वह बर्दाश्त नहीं करेगा। बीते छह महीने में पाकिस्तान में चीन के नागरिकों पर दो आतंकवादी हमले हुए हैं और इन हमलों में चीनी नागरिकों की जान गई है। चीन के राजदूत जिआंग जैडोंग ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नाखुशी जाहिर की। आतंकवादी हमलों पर चीन ने सार्विजनिक रूप से पहली बार पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया है।

उल्टा पड़ा इशाक डार का दांव

दरअसल, एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन और पाकिस्तान की 'भरोसे वाली दोस्ती' का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा चिंताएं रखने के बावजूद दुनिया में पाकिस्तान इकलौता मुल्क है, जहां चीन अपने नागरिकों को भेजने में संकोच नहीं करता लेकिन डार की यह बात उलटी पड़ गई। डार ने कहा कि सुरक्षा के मामले में चीन बहुत स्पष्ट है। निवेश चाहे जितना भी आकर्षक हो, अगर सुरक्षा का मसला है तो चीनी कभी भी अपने नागरिकों एवं कर्मियों को नहीं भेजेंगे लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है, उनका देश अपवाद है।'

यह भी पढ़ें- शाइना एनसी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सांवत ने माफी मांगी

अपनी सीट से उठ खड़े हुए चीनी राजदूत

डार इस सप्ताह पाकिस्तान-चीन इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डार के इस बयान पर समारोह में मौजूद चीनी राजदूत जिआंग अपने सीट से उठ खड़े हुए। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा बहुत बड़ी है।' चीनी राजदूत ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि उनके नागरिकों पर आतंकवादी हमले बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में निवेश को आगे बढ़ाने पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। चीनी राजदूत ने जोर देकर कहा कि चीनी नागरिकों पर आतंकवादी हमलों पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान की सरकार को प्रभावी कदम उठाने होंगे।

पाकिस्तान ने बयान को 'परेशान' करने वाला बताया

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने गुरुवार को कहा कि चीनी के राजदूत का यहल बयान 'परेशान' करने वाला है। यह द्विपक्षीय संबंधों को आगे और मजबूत बनाने वाले कूटनीतिक मानकों के विपरीत है। गौर करने वाली बात है कि अपने नागरिकों पर होने वाले आतंकी हमलों के लिए चीन खुले तौर पर पाकिस्तान की आलोचना करने से बचता आया है लेकिन राजदूत का यह बयान चीन की रणनीति में बदलाव का संकेत देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited