चुनाव में डेमोक्रेट्स की हार के बाद बाइडन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जनता की इच्छा सर्वोपरि, करेंगे शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण

बाइडन ने अपने संदेस में कहा, आपके सपनों का अमेरिका आपको वापस खड़े होने के लिए बुला रहा है। असफलताएं अपरिहार्य हैं, लेकिन हार मानना ​​अक्षम्य है।

जो बाइडन का संदेश

Joe Biden Address To Nation: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स की हार के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुप्पी तोड़ी है। देश के नाम संबोधन में बाइडन ने कहा कि जनता की इच्छा ही सर्वोपरि है। बाइडन ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक प्रेरक अभियान चलाया। मैंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता के शांतिपूर्ण परिवर्तन का आश्वासन दिया है। बाइडन ने कहा कि हमने जो हासिल किया है उसे मत भूलो; हम दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ रहे हैं।

हार मानना अक्षम्य है...

बाइडन ने अपने संदेश में कहा, आपके सपनों का अमेरिका आपको वापस खड़े होने के लिए बुला रहा है। असफलताएं अपरिहार्य हैं, लेकिन हार मानना अक्षम्य है। आप अपने देश से केवल तभी प्यार नहीं कर सकते जब आप जीतते हैं। कुछ लोगों के लिए यह विजय का समय है; दूसरों के लिए यह नुकसान का समय है।

यूएस राष्ट्रपति ने कहा, अभियान प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण की प्रतियोगिताएं हैं, देश किसी एक को चुनता है, हम देश द्वारा चुने गए विकल्प को स्वीकार करते हैं।

End Of Feed