Pok में स्थानीय लोगों ने पाक फौज को आईना, उल्टे पांव भागे अधिकारी

हाल ही में पाकिस्तानी फौज के अधिकारी पाक अधिकृत कश्मीर के दौरे पर थे। लेकिन उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

पीओके में पाकिस्तानी सेना का विरोध

पाक अधिकृत कश्मीर में हाल ही में पाकिस्तानी फौज के आला अधिकारियों ने दौरा किया था। लेकिन अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कश्मीर या अफगानिस्तान नहीं है जहां वो लोग अपनी मर्जी चला सकेंगे। पाक रेंजर्स लोगों के साथ अमानवीय तरीके से पेश आते हैं। लेकिन वो लोग पाकिस्तानी फौज की मंशा को अच्छी तरह से समझते हैं। पाकिस्तान के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। हम अपने आपको पाकिस्तान का हिस्सा नहीं मानते हैं। एक ना एक दिन समय जरूर आएगा जब हम आजाद होंगे। गिलगिट बाल्टिस्तान को पाकिस्तान ने चीन के रहमोकरम पर छोड़ दिया है। ये बात अलग है कि हम लोगों का विरोध तब भी था आज भी है और आगे भी रहेगा।

End Of Feed