पोलैंड में PM मोदी, बोले-'वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए UN में सुधार जरूरी', यूक्रेन रवाना होने से पहले कही बड़ी बात

PM Modi in Warsaw: गुरुवार को शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर भारतीय पीएम ने कहा, 'इन सबके बीच भारत और पोलैंड करीबी समन्यवय बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ते आए हैं।'

23 अगस्त को यूक्रेन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी।

मुख्य बातें
  • अपनी दो दो देशों की यात्रा के पहले चरण में पोलैंड में हैं पीएम मोदी
  • पोलैंड की यात्रा पूरी करने के बाद वह ट्रेन से यूक्रेन के लिए रवाना होंगे
  • पीएम ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान जंग के मैदान में नहीं हो सकता

PM Modi in Warsaw: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने और उनका सामना करने के लिए यूएन सहित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार की जरूरत है। प्रधानमंत्री अपनी दो दिन की यात्रा पर बुधवार को पोलैंड पहुंचे। गुरुवार को शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर भारतीय पीएम ने कहा, 'इन सबके बीच भारत और पोलैंड करीबी समन्यवय बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ते आए हैं।'

समस्या का समाधान जंग के मैदान में नहीं हो सकता-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान जंग के मैदान में नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने कहा किसी भी संकट में निर्दोष लोगों की मौत होना समूची मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। पीएम ने कहा कि शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत बातचीत और कूटनीति का समर्थन करता है। इसके लिए वह अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।

'निर्दोष लोगों की मौत मानवता के लिए चुनौती'

पीएम ने कहा, 'मध्य एशिया और यूक्रेन में जारी संघर्ष हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। भारत का मानना है कि किसी भी समस्या का समाधान जंग के मैदान में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में निर्दोष लोगों की मौत होना पूरी मानवता के लिए एक चुनौती है।'

End Of Feed