सऊदी अरब में 10 दिन में 12 लोगों का सिर कलम, सिर्फ इतना अपराध

रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब सरकार ने अवैध ड्रग्स के 12 दोषियों के सिर को कलम कर दिया है। इससे पहले मार्च में 80 लोगों के सिर को कलम किया गया था।

mohammed bin salman

मोहम्मद बिन सलमान, क्राउन प्रिंस(सौजन्य-AP)

Saudi Arab Beheading Case: सऊदी अरब में गंभीर अपराध की सजा सिर तन से जुदा है यानी कि दोषी के सिर को कलम कर दिया जाता है। पिछले 10 दिन में 12 लोगों के सिर को एक ही तलवार से कलम किया गया है। जिन लोगों के सिर को तन से जुदा किया वो लोग विदेशी नागरिक हैं और अवैध ड्रग्स के कारोबार से जुड़े थे। टेलीग्राफ ने बताया कि अहिंसक नशीली दवाओं के आरोपों में कैद होने के बाद 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी और इसमें तीन पाकिस्तानी, चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सउदी शामिल थे।इस साल मार्च में, सऊदी अरब ने अपने आधुनिक इतिहास में राज्य द्वारा किए गए सबसे बड़े सामूहिक निष्पादन में हत्याओं और आतंकवादी समूहों से संबंधित सहित विभिन्न अपराधों के दोषी 81 लोगों को मौत की सजा दी थी।

12 लोगों की फांसी के बाद चर्चा तेज

सवाल यह है कि आखिर 12 लोगों को दी गई फांसी भयावह होने के साथ चर्चा में क्यों है। इसका जवाब यह है कि जिन 12 लोगों को फांसी दी गई है वो अहिंसक मामलों में दोषी पाए गए थे। द टेलीग्राफ के अनुसार, दोषियों में तीन पाकिस्तानी नागरिक और चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सऊदी नागरिक शामिल थे। एएफपी ने बताया कि 2022 में मारे गए लोगों की कुल संख्या कम से कम 132 तक पहुंच गई है जो 2020 और 2021 की संयुक्त संख्या से अधिक है।

मार्च 2022 में 80 लोगों का सिर कलम

हाल के दिनों में फांसी की नई लहर सऊदी अरब द्वारा इस तरह की सजा को कम करने की कसम खाने के लगभग चार साल बाद आई है। 2018 में भी, सऊदी प्रशासन ने मृत्युदंड को कम से कम करने की कोशिश की थी। केवल हत्या या हत्या के दोषी पाए गए लोगों को ही मृत्युदंड दिया जा सकता है। मार्च 2022 में हुई 80 से अधिक पुरुषों की सामूहिक फांसी के बाद सिर कलम किए गए। सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में उन सभी नामों का खुलासा किया जिन्हें हत्या और विदेशी आतंकवादी समूहों के साथ-साथ निगरानी करने और अधिकारियों और प्रवासियों को लक्षित करने अपराधों के लिए मार डाला गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited