निज्जर की हत्या में चीन का हाथ, ब्लॉगर का सनसनीखेज दावा, हत्या की वजह का खुलासा भी किया
Nijjar killing Case : जेंग का दावा है कि चीन ने 'पश्चिमी देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब' करने की मंशा से यह हत्या कराई। ब्लॉगर का यह खुलासा चौंकाने वाला है क्योंकि निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के आपसी रिश्ते पटरी से उतर गए हैं और उसमें तनाव आ गया है।
निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया है।
Nijjar killing Case : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर चीन की एक स्वतंत्र ब्लॉगर ने सनसनीखेज दावा किया है। ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने निज्जर की हत्या में चीन कम्यूनिस्ट पार्टी (CCP) के एजेंटों के शामिल हाथ होने का आरोप लगाया है। जेंग का दावा है कि चीन ने 'पश्चिमी देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब' करने की मंशा से यह हत्या कराई। ब्लॉगर का यह खुलासा चौंकाने वाला है क्योंकि निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के आपसी रिश्ते पटरी से उतर गए हैं और उसमें तनाव आ गया है।
चीनी मूल की पत्रकार हैं जेनिफर
यही नहीं ब्लॉगर का आरोप है कि ताइवान पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सैन्य रणनीति को देखते हुए सीसीपी वैश्विक व्यवस्था को बाधित करना चाहता है। जेनिफर चीनी मूल की सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार हैं जो अमेरिका में रहती हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट अपने एक वीडियो में निज्जर की हत्या के बारे में कहा, 'सिख धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में आज सनसनीखेज खुलासा। इस हत्या की साजिश सीसीपी ने रची। आरोप यह भी है कि सीसीपी के एजेंटों ने निज्जर की हत्या की।'
पटरी से उतर गए हैं भारत-कनाडा के रिश्ते
बता दें कि जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की भूमिका संबंधी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक गतिरोध पैदा हो गया है। इस विवाद के बीच भारत ने पिछले सप्ताह कनाडा से नयी दिल्ली में अपने राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए कहा था। भारत ने कहा कि कनाडा को संख्या में समानता हासिल करने के लिए देश में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करनी चाहिए और आरोप लगाया कि कनाडा के कुछ राजनयिक नयी दिल्ली के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में शामिल हैं। भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं को भी ‘अगले आदेश तक निलंबित’कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Israel Attack on Gaza: गाज पट्टी में इजरायल ने फिर की बमबारी, बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited