'भारत को पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं...' जेलेंस्की ने दूसरे शांति शिखर सम्मेलन की जरूरत पर कहा

Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, हम चीन को आमंत्रित करते हैं। हम ब्राजील को आमंत्रित करते हैं। मैंने भारत को पहले ही आमंत्रित किया है। हम अफ्रीकी देशों, सभी लातिन अमेरिकी देशों, पश्चिम एशिया, मध्य एशिया, यूरोप, प्रशांत क्षेत्र और उत्तर अमेरिका सभी के लिए काम कर रहे हैं।

वोलोदिमीर जेलेंस्की-पीएम मोदी

Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हमें दूसरे शांति शिखर सम्मेलन के लिए तैयार रहना होगा। इस दौरान उन्होंने भारत तथा अन्य देशों को शांति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
जेलेंस्की ने यूक्रेन संघर्ष पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक में मंगलवार को यहां कहा, हम सभी जानते हैं कि अगर हम ईमानदारी से स्थिति को देखें और वास्तव में रूस के युद्ध को रोकना चाहते हैं तो क्या करने की जरूरत है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया को गुटों या क्षेत्रीय समूहों में नए और अनावश्यक विभाजन किए बिना एकजुटता के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

'एकता हमेशा शांति के लिए काम करती है'

जेलेंस्की ने कहा, एकता हमेशा शांति के लिए काम करती है और हमें इस युद्ध को पूरी तरह खत्म करने के लिए दूसरे शांति शिखर सम्मेलन के वास्ते तैयार रहना होगा। और मैं आप सभी, सभी प्रमुख देशों को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं जो वाकई में संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, हम चीन को आमंत्रित करते हैं। हम ब्राजील को आमंत्रित करते हैं। मैंने भारत को पहले ही आमंत्रित किया है। हम अफ्रीकी देशों, सभी लातिन अमेरिकी देशों, पश्चिम एशिया, मध्य एशिया, यूरोप, प्रशांत क्षेत्र और उत्तर अमेरिका सभी के लिए काम कर रहे हैं।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed