India vs Canada: कनाडा में विपक्ष के नेता की अजीबो-गरीब हरकत, संसद भवन में होने वाले दिवाली समारोह को किया रद्द
India-Canada Controversy: सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद गहराया हुआ है। इस बीच कनाडा के विपक्षी नेता ने अजीबो-गरीब हरकत की है, जिसकी निंदा हो रही है। दीपावली के लिए संसद में आयोजित समारोह को रद्द कर दिया गया है। आपको सारा माजरा समझाते हैं।

भारत बनाम कनाडा
World News: भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद और बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक कनाडा की करतूतों के चलते भारत से इस देश के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं और मनमुटाव भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक बार फिर कनाडा ने एक अजीबो-गरीब हरकत को अंजाम दिया है, जिससे विवाद का बढ़ना लाजमी है। कनाडा के विपक्षी नेता ने दीपावली समारोह को रद्द कर दिया है।
संसद भवन में होने वाले दिवाली समारोह को किया रद्द
भारत के साथ जारी कूटनीतिक विवाद के मद्देनजर, कनाडा के विपक्ष के नेता पियरे पोलीवरे के कार्यालय ने संसद भवन में होने वाले दिवाली समारोह को रद्द कर दिया है। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा ने इसकी निंदा की है।
कैसे शुरू हुआ सारा विवाद, और बिगड़ गए दोनों देशों के रिश्ते
पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी चरमपंथी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था। निज्जर की पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नई दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ बताते हुए खारिज कर दिया।
कनाडा की सार्वजनिक प्रसारणकर्ता कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, देश के राष्ट्रीय पुलिस बल रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के प्रमुख ने भारत के संदर्भ में चौंकाने वाले आरोप लगाए कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा में हत्याओं सहित ‘‘व्यापक हिंसा’’ में भूमिका निभा रहे हैं और चेतावनी दी थी कि इससे ‘‘देश की सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर खतरा’’ है।
भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को कर दिया निष्कासित
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि भारत, कनाडा में कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाते हुए गुप्त अभियान चलाने सहित कई गतिविधियों में संलिप्त था। इसी क्रम में बीते 14 अक्टूबर को भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और सिख चरमपंथी निज्जर की हत्या की जांच से अपने राजनयिक को जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज करने के बाद वहां से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने की घोषणा की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

जुनून ही बन गया मौत की वजह, पाकिस्तान में नंगा पर्वत की चढ़ाई करते हुए पर्वतारोही क्लारा कोलोचोवा का निधन

पाकिस्तान में ये क्या हो रहा है? सिर्फ जून में कराची में लगे करीब 60 भूकंप के झटके, दहशत में लोग

पाकिस्तान का बड़ा दावा, अफगान सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकियों को किया ढेर

VIDEO: फ्लाइट में चले घूसे, सहयात्री का दबाया गला; अमेरिकी एयरपोर्ट से भारतवंशी गिरफ्तार

सीमापार कर दक्षिण कोरिया में दाखिल हुआ उत्तर कोरियाई नागरिक; सेना ने दबोचा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited