India-China Border Clash: चोरी और सीनाजोरी! तवांग में हिंसक झड़प पर बोला चीन-भारतीय सेना ने पार की थी सीमा हमने...

China Statement on India-China Border Clash: तवांग में हुई सैन्य झड़प पर चीन ने बयान जारी किया है, चीनी सेना ने दावा किया कि है भारतीय सैनिकों ने LAC को पार किया था।

चीन ने कहा- भारतीय सेना ने अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया था

मुख्य बातें

  1. चीन ने कहा- भारतीय सेना ने अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया था
  2. चीन ने कहा- चीनी सेना भारतीय सैनिकों के साथ पेशेवर और प्रभावी ढंग से पेश आई
  3. राजनाथ सिंह बोले- चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया

India China Face-Off Update: भारत-चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद चीन की तरफ से आज यानी 13 दिसंबर को बयान सामने आया है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि चीनी सेना ने दावा किया है कि चीनी सेना ने नहीं बल्कि भारतीय सेना ने अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार किया था।
चीनी सेना (China Army) के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता और वरिष्ठ कर्नल लॉन्ग शाओहुआ ने दावा किया कि भारतीय सेना (Indian Army) के अवैध रूप से सीमा पार करने से गश्त को रोक दिया गया था, उनका यह भी दावा है कि चीनी सेना भारतीय सैनिकों के साथ पेशेवर और प्रभावी ढंग से पेश आई।
वो अपनी बात कहते हुए यहीं नहीं रूके और कहा कि हम भारतीय पक्ष से एलएसी (LAC) पर तैनात सैनिकों को सख्ती से नियंत्रित करने और संयमित करने की अपील करते हैं, उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्तमान में हालात सामान्य है।
End Of Feed