'75 फीसद सुधरे हालात' के बाद जयशंकर ने भारत-चीन के रिश्तों पर अब कह दी ये बड़ी बात

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि भारत और चीन के बीच सीमा पर हालात में 75 फीसद तक सुधार हुआ है। अपने न्यूयॉर्क दौरे में मंगलवार को उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध काफी अशांत हैं। उन्होंने 75 फीसद वाले बयान पर भी सफाई दी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत और चीन के रिश्तों पर एक बार फिर खुलकर बात की। विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध काफी अशांत हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वर्तमान में प्राथमिक मुद्दा यह है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर दोनों ओर गश्त कैसे करते हैं। उन्होंने 4 साल पहले LAC पर गलवान घाटी में हुई झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि 2020 के बाद गश्त की व्यवस्था में गड़बड़ी हुई है।

बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। मंगलवार को न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी और द एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम 'इंडिया, एशिया एंड द वर्ल्ड' शीर्षक वाले कार्यक्रम में उन्होंने यह बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का चीन के साथ इतिहास अच्छा नहीं रहा है, इसमें 1962 की लड़ाई भी शामिल है।

उन्होंने कहा, युद्ध के बाद चीन में वापस अपने राजदूतों को भेजने में हमें 14 साल का समय लगा। यही नहीं कार्यप्रणाली तक पहुंचने में 12 और साल लग गए। उन्होंने कहा, इसका आधार सीमा क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने वाले संबंध विकसित करना था। शांति बनाए रखने के लिए हमने समझौतों की एस सीरीज बनाई। इसमें से हर समझौता सीमा रखे पर शांति बनाए रखने के लिए बारीकी से किया या।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज