भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

Israel Attacks on Syria: सीरिया के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत मे इस देश से अपने 75 नागरिकों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया। जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा साझा की गई। वहीं दूसरी ओर इजरायल ने सीरिया में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली सैनिक भी इस देश में घुस चुके हैं।

भारत ने सीरिया से अपने नागरिकों को निकाला।

India Evacuated Citizens from Syria: भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने निकासी की समन्वित प्रक्रिया की।

75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से निकाला गया

देर रात जारी बयान में कहा गया, ‘‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल में हुए घटनाक्रम के बाद आज (10 दिसंबर, मंगलवार को) 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला।’’ इसमें कहा गया, ‘‘निकाले गए लोगों में जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे।’’

सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को दी गई सलाह

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उसने कहा, ‘‘सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार स्थिति पर निकटता से नजर बनाये रखेगी। ’’

End Of Feed