PM मोदी के नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत, अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल गया है।

PM Modi

PM Modi

India Has changed : भारत में लगातार हो रहे बदलाव और विकास कार्यक्रमों को दुनिया भी स्वीकर करने लगी है। चाहे बात आर्थिक तरक्की की हो या आधुनिक संसद निर्माण, एक्सप्रेस वे निर्माण और सेमी हाई स्पीड ट्रेन नेटवर्क बढ़ने की हो, भारत अब विकसित दुनिया से होड़ लेने को तैयार दिख रहा है। भारत की तरक्की पर विदेशों की बड़ी कंपनियां भी मुहर लगाने लगी हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राजदूत गार्सेटी बोले, हम प्रधानमंत्री मोदी के US दौरे को लेकर बेहद उत्साहित

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल गया है। आज भारत विश्व व्यवस्था में एक स्थान हासिल करने की ओर अग्रसर है। रिपोर्ट में कहा है कि आज भारत एशिया और वैश्विक वृद्धि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है।

2014 के बाद हुए अहम बदलाव

रिपोर्ट कहती है कि भारत को लेकर संदेह, विशेष रूप से विदेशी निवेशकों के मामले में 2014 के बाद से हुए अहम बदलावों को नजरअंदाज करने जैसा है। रिपोर्ट में इन आलोचनाओं को खारिज किया गया है कि दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने और पिछले 25 साल के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजार के बावजूद भारत अपनी क्षमता के अनुरूप नतीजे नहीं दे सका है।

एक दशक से कम समय में बदल गया भारत

रिपोर्ट कहती है कि भारत एक दशक से कम समय में बदल गया है। यह भारत 2013 से अलग है। 10 साल के छोटे से अरसे में भारत ने दुनिया की व्यवस्था में स्थान बना लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के पद संभालने के बाद 2014 से हुए 10 बड़े बदलावों का जिक्र करते हुए ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि भारत में कॉरपोरेट कर की दर को अन्य देशों के बराबर किया गया है। इसके अलावा बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार बढ़ रहा है। साथ ही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के प्रतिशत में डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है, जो अर्थव्यवस्था के संगठित होने का संकेत है।

(भाषा इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited