भारत चांद पर पहुंच गया, हम दुनिया से भीख मांग रहे हैं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का छलका दर्द

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने देश के आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत आज भारत चांद पर पहुंच गया है और जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और हम दुनिया से भीख मांग रहे हैं।

पाकिस्तान के स्व-निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने देश के आर्थिक संकट के लिए देश के पूर्व जनरलों और न्यायाधीशों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि उनका देश दुनिया से पैसा मांग रहा है जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है और जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पिछले कई वर्षों से तेजी से गिरावट की स्थिति में है, जिससे अनियंत्रित दोहरे अंक वाली महंगाई दर की वजह से गरीब जनता पर दबाव बन रहा है। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री धन की भीख मांगने के लिए देश-देश घूम रहे हैं जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है और जी-20 बैठकें कर रहा है। भारत ने जो कमाल किया वो पाकिस्तान क्यों नहीं कर पाया। यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है? शरीफ ने सोमवार शाम को वीडियो लिंक के माध्यम से लंदन से लाहौर में एक पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए पूछा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी के 73 वर्षीय सर्वोच्च नेता ने आगे कहा कि भारत ने 1990 में उनकी सरकार द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों का पालन किया है।

संबंधित खबरें

नवाज शरीफ ने कहा कि भारत ने जो कमाल किया वो पाकिस्तान क्यों नहीं कर पाया। यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने थे, तब भारत के पास केवल एक अरब अमेरिकी डॉलर थे, लेकिन अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 600 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। शरीफ ने कहा कि भारत आज कहां से कहां पहुंच गया है और पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है।

संबंधित खबरें

गौर हो कि जुलाई में, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर ट्रांसपर किए। यह देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को उबारने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में 9 महीने के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर के ‘बेलआउट’ कार्यक्रम का हिस्सा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed