तुर्की को आफत से ऐसे निकाल रहा भारत, मित्रता का मिसाल बना 'ऑपरेशन दोस्त', मोर्चे पर डटीं NDRF की टीमें

India's help to Turkey : तुर्की के भूकंप प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य का मोर्चा संभाल लिया है। टीमें नूरदागी में मलबे से लोगों को निकालने में जुटी हैं। संकट की इस घड़ी में तुर्की की मदद करने के लिए भारत सरकार ने डॉग स्क्वॉयड, चिकित्सा सामग्री एवं अन्य जरूरी उपकरणों के साथ अभी तक एनडीआरएफ की तीन टीमों को भेजा है।

तुर्की में राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम।

India's help to Turkey : तुर्की के भूकंप प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य का मोर्चा संभाल लिया है। टीमें नूरदागी में मलबे से लोगों को निकालने में जुटी हैं। संकट की इस घड़ी में तुर्की की मदद करने के लिए भारत सरकार ने डॉग स्क्वॉयड, चिकित्सा सामग्री एवं अन्य जरूरी उपकरणों के साथ अभी तक एनडीआरएफ की तीन टीमों को भेजा है। प्राकृतिक आपदा के इस कहर से तुर्की को उबारने के लिए भारत सरकार 'ऑपरेशन दोस्त' चला रही है।

संबंधित खबरें

तुर्की के शहर हताय में भारतीय सेना ने एक फील्ड अस्पताल तैयार किया है। इसमें घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की और सीरिया में अब तक 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई शहरों को भारी क्षति पहुंची हैं। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, मलबे में दबे लोगों के बचे होने की उम्मीद काफी कम हो गई है।

संबंधित खबरें

earthquake

संबंधित खबरें
End Of Feed