'हमारे लोगों को जबरन गायब करने के पीछे भारत का हाथ', बांग्लादेश की यूनुस सरकार का एक और आरोप

Bangladesh News: सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संस्था ने जबरन गायब किए जाने पर जांच आयोग के हवाले से कहा कि लोगों को गायब किए जाने में भारत की संलिप्तता सार्वजनिक रिकॉर्ड का मामला है।

मोहम्मद यूनुस

Bangladesh News : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से गठित एक जांच आयोग ने कहा है कि उसने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के दौरान 'जबरन गायब' करने की कथित घटनाओं में भारत की 'संलिप्तता' पाई है। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने शनिवार को यह खबर दी।बांग्लादेश संगबाद संस्था ने जबरन गायब करने पर जांच आयोग के हवाले से कहा, 'बांग्लादेश की जबरन गायब करने की प्रणाली में भारतीय भागीदारी सार्वजनिक अभिलेख का मामला है।'

खबर में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय आयोग के अनुसार, 'कानून प्रवर्तन हलकों में लगातार सुझाव दिये गए थे कि कुछ बांग्लादेशी कैदी अब भी भारतीय जेलों में कैद हो सकते हैं।

End Of Feed