फिलिस्तीन की बराबर मदद कर रहा भारत, वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर 32 टन राहत सामग्री लेकर रवाना

India Help Palestine: इजराइल हमास जंग के बीच भारत ने एक बार फिर गाजा के लोगों को मानवीय मदद भेजी है, वायु सेना के विमान सी-17 साजो सामान लेकर मिस्र पहुंचा।

भारत ने एक बार फिर गाजा के लोगों को मानवीय मदद भेजी है

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच भारत ने राहत सामग्री की दूसरी खेप फिलिस्तीन भेजी है, भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान 32 टन राहत सामग्री लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ, बताते हैं कि ये विमान मिस्त्र हवाई अड्डे पर उतरेगा और वहां से फिलिस्तीन के लोगों तक ये मदद भेजी जाएगी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हम फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं. विदेश मंत्री ने कहा, "32 टन राहत सामग्री लेकर भारतीय वायु सेना का दूसरा सी-17 विमान मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ"

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो आगे भी भारत प्रभावित लोगों की मदद करेगा, वायु सेना के विमान सी-17 साजो सामान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लेकर मिस्र पहुंचा है और यहां से सड़क मार्ग के जरिए गाजा में यह मदद पहुंचाई जाएगी।

End Of Feed