इजराइल पर ईरान के हमले से बढ़ी भारत की चिंता, नागरिकों के लिए जारी की एक और एडवाइजरी

Iran Israel War: भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से शांतचित्त रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की सलाह दी। कहा गया है कि मौजूदा हालातों पर दूतावास करीबी से नजर रख रहा है और इजराइली अधिकारियों व भारतीय नागरिकों के संपर्क में है।

इजराइल हमास संघर्ष

Iran Israel War: इजराइल में भारतीय दूतावास ने ईरान के हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए रविवार को एक नई एडवाइजरी जारी कर उन्हें शांतचित्त रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की सलाह दी। कहा गया है कि मौजूदा हालातों पर दूतावास करीबी से नजर रख रहा है और इजराइली अधिकारियों व भारतीय नागरिकों के संपर्क में है।

बता दें, ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं। यह हमला सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद किया गया। ईरान ने इस हमले का बदला लिए जाने की घोषणा की थी।

सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें भारतीय नागिरक

भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए महत्वपूर्ण परामर्श में कहा कि क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और वह हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली प्राधिकारियों तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है। उसने भारतीय नागरिकों से पहले से उपलब्ध एक लिंक के जरिये दूतावास के साथ पंजीकरण कराने का भी अनुरोध किया है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज