टैक्स के खिलाफ केन्या में लोगों का भारी बवाल,5 की मौत, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Protest in Kenya : केन्या में नए करों का प्रस्ताव करने वाले विधेयक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इतने नाराज हैं कि वे संसद में दाखिल हो गए। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं और इन प्रदर्शनों में 5 लोगों की मौत होने की खबर है। हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
केन्या में हिंसक प्रदर्शन।
- लोगों का कहना है कि नए करों से वस्तुओं की कीमतें काफी बढ़ जाएंगी
- इन करों का विरोध करते हुए लोग मंगलवार को संसद में दाखिल हो गए
- केन्या में करीब 20 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, एडवाइजरी जारी
Kenya Protest: अफ्रीकी देश केन्या में टैक्स वृद्धि के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। देश के हालात बिगड़ने पर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने केन्या में मौजूद अपने नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए कहा है। केन्या स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को जारी अपने परामर्श में कहा कि इस देश में मौजूद भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही वे प्रदर्शन एवं हिंसा से प्रभावित जगहों की तरफ जाने से बचें। केन्या में लगभग 20,000 भारतीय रहते हैं।
गैर-जरूरी आवाजाही न करें भारतीय
भारतीय उच्चायोग के परामर्श में कहा गया है कि, ‘मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करने और स्थिति सामान्य होने तक विरोध और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।’
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker: लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आज; NDA के ओम बिड़ला और इंडिया गठबंधन के के सुरेश के बीच होगा मुकाबला
करों के खिलाफ लोग सड़कों पर
बता दें कि केन्या में करों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हजारों प्रदर्शनकारी मंगलवार को संसद में घुस गए और इमारत के एक हिस्से में आग लग गई।सुरक्षाबलों ने आनन-फानन में सांसदों को वहां से निकाला। पुलिस ने इससे पहले राजधानी नैरोबी में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। प्रदर्शन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और उनकी मांग थी कि सांसद एक विवादास्पद वित्त विधेयक में प्रस्तावित नए करों के खिलाफ मतदान करें।पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन मंगलवार को किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- वो 7 सांसद जो स्पीकर चुनाव में नहीं डाल सकेंगे वोट! NDA या INDIA किसे होगा सबसे ज्यादा नुकसान? समझिए
नए करों से नाराज हैं लोग
विरोध प्रदर्शन का यह दौर तब शुरू हुआ जब सांसदों ने नए करों की पेशकश करने वाले वित्त विधेयक पर मतदान किया। इन नये करों में ‘इको-लेवी’ भी शामिल है जो सैनिटरी पैड और डायपर जैसी वस्तुओं की कीमत बढ़ाएगी। लोगों के आक्रोश के बाद ‘ब्रेड’ पर कर लगाने का प्रस्ताव हटा दिया गया लेकिन प्रदर्शनकारी अब भी संसद से इस विधेयक को पारित नहीं करने का आह्वान कर रहे हैं। केन्या मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का एक वीडियो साझा किया और कहा कि उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited