टैक्स के खिलाफ केन्या में लोगों का भारी बवाल,5 की मौत, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Protest in Kenya : केन्या में नए करों का प्रस्ताव करने वाले विधेयक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इतने नाराज हैं कि वे संसद में दाखिल हो गए। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं और इन प्रदर्शनों में 5 लोगों की मौत होने की खबर है। हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

केन्या में हिंसक प्रदर्शन।

मुख्य बातें
  • लोगों का कहना है कि नए करों से वस्तुओं की कीमतें काफी बढ़ जाएंगी
  • इन करों का विरोध करते हुए लोग मंगलवार को संसद में दाखिल हो गए
  • केन्या में करीब 20 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, एडवाइजरी जारी

Kenya Protest: अफ्रीकी देश केन्या में टैक्स वृद्धि के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। देश के हालात बिगड़ने पर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने केन्या में मौजूद अपने नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए कहा है। केन्या स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को जारी अपने परामर्श में कहा कि इस देश में मौजूद भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही वे प्रदर्शन एवं हिंसा से प्रभावित जगहों की तरफ जाने से बचें। केन्या में लगभग 20,000 भारतीय रहते हैं।

गैर-जरूरी आवाजाही न करें भारतीय

भारतीय उच्चायोग के परामर्श में कहा गया है कि, ‘मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करने और स्थिति सामान्य होने तक विरोध और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।’

End Of Feed