सीरिया के होम्स शहर पर भी विद्रोहियों का कब्जा, भारत सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

India Issues Travel Advisory For Syria: भारत सरकार ने कहा है कि सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें।

सीरिया के अलेप्पो व होम्स शहर पर विद्रोहियों का कब्जा।

India Issues Travel Advisory For Syria: सीरिया में बिगड़े हालातों के बीच भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। भारत सरकार की ओर से यह चेतावनी सीरिया में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आई है। दरअसल,इस्लामवादियों के नेतृत्व में विद्रोहियों सीरिया के अलेप्पो व होम्स को काफी हद तक अपने कब्जे में कर लिया है, जिसके बाद हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

इस बीच भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है कि सीरिया की यात्रा यात्रियों के लिए काफि जोखिम भरी हो सकती है। सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।

दूतावास के संपर्क में रहे भारतीय

भारत सरकार ने कहा है कि सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि जो लोग ऐसा कर सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

End Of Feed