भारत के साथ चीन जैसा खेल खेल रहा नेपाल! 100 के नोट पर छापेगा लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी जैसे विवादित इलाके

India Nepal Border Dispute: नेपाल सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने बताया कि नेपाल ने 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान किया है, इस नोट में उसने लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी जैसे भारतीय इलाकों को छापने की भी घोषणा की है। महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत सरकार इन क्षेत्रों पर अपना दावा रखती है।

भारत-नेपाल

India Nepal Border Dispute: भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी अब चीन की राह पर चल पड़ा है। एक तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाकर वह भारत के साथ चीन की तरह गंदा खेल खेल रहा है। सामने आया है कि नेपाल ने 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान किया है, इस नोट में उसने लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी जैसे भारतीय इलाकों को छापने की भी घोषणा की है। महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत सरकार इन क्षेत्रों पर अपना दावा करती है और पहले ही इन क्षेत्रों को कृत्रिम रूप से विस्तारित करार दे चुकी है।

उधर, नेपाल सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने कैबिनेट फैसले के बारे में जानकारी देते हुए मीडियाकर्मियों को बताया, प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में 100 रुपये के नोट में नेपाल का नया नक्शा छापने का निर्णय लिया गया, जिसमें लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को दर्शाया जाएगा। रेखा शर्मा ने कहा, कैबिनेट ने 25 अप्रैल और 2 मई को हुई बैठकों के दौरान 100 रुपये के बैंक नोट को फिर से डिजाइन करने और बैंक नोट के बैकग्राउंड में छपे पुराने मैप को बदलने की मंजूरी दी है।

तीनों क्षेत्रों पर अपना दावा रखता है भारत

बता दें, 18 जून, 2020 को नेपाल ने अपने संविधान में संशोधन किया था। इस दौरान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को देश के राजनीतिक मैप में शामिल किया था। नेपाल के इस कदम का भारत ने कड़ा विरोध किया था और इसे एकतरफा कार्यवाही करार दिया था। भारत सरकार इन तीनों क्षेत्रों पर अपना दावा रखता है और इन क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा मानने से इंकार करता आया है।

End Of Feed