'गजवा-ए-हिंद' वाले भी 'जय हिंद' पर आ गए! जानिए कैसे तुर्की में 'देवदूत' बनकर आए इंडियन जवान

India in Turkey: तुर्की और सीरिया में भूकंप से आई तबाही की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। ऐसी विभिषिका में सहायता का एक हाथ भी मानवता के हजार संकल्पों को संरक्षित करता है और तुर्की में NDRF के जांबाज यही कर रहे हैं आपदा में ज़िंदगी को बचाने के प्रयास करके।

India in Turkey: हिंदुस्तान भीषण आपदा झेल रहे तुर्की में ऑपरेशन दोस्त चलाकर एक भरोसेमंद दोस्त की भूमिका निभा रहा है। NDRF की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य चला कर ज्यादा से ज्यादा ज़िंदगियों को बचाने की मुहिम में जुटी है। NDRF के अलावा भारतीय सेना भी मेडिकल सपोर्ट लेकर टर्की पहुंची है।मोदी सरकार ने एक बार भारत की उसी महान परंपरा को निभाया है जिसे वो वसुधैव कुटुंबकम के अपने सूत्र से विश्व को बांधते रहे हैं।

संबंधित खबरें

तुर्की के राजदूत का ट्वीट

पीएम मोदी ने वही किया है जो प्राचीन भारत की महान परंपरा रही है जिसमें कूटनीतिक समीकरण नहीं एक संवेदनशील मित्र का संकल्प सर्वोपरि है। NDRF के जवान भीषण त्रासदी के बीच जीवन खोज रहे हैं...तो भारतीय सेना मेडिकल सहायता के साथ तुर्की में है। विपदा काल में मोदी की इस सहायता का कायल तुर्की है। तुर्की के राजदूत का ये ट्वीट बताता है जिसमें वो लिखते हैं, ' तुर्की और हिंदी में दोस्त, दोस्ती के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक आम शब्द है। हमारे तुर्की में एक कहावत है कि जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है।'

संबंधित खबरें

कर्मपथ पर जुटी एनडीआरफ की टीम

संबंधित खबरें
End Of Feed