कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुई हिंसा तो भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा कर कह दी बड़ी बात

कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। यह हमला खालिस्तानियों के द्वारा किया गया है, जिसके बाद से कनाडा सरकार सवालों के घेरे में है।

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला
  • भारत ने दी सख्त प्रतिक्रिया
  • कानूनी कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार को कहा

कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की है। घटना की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कनाडा सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इस घटना को लेकर भारत में रोष देखा जा रहा है और कनाडा सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है।

हिंसा पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

कनाडा के ब्रैम्पटन में हुई हिंसा के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "हम कल ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में लिप्त लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की पहुंच को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं रोका जाएगा।"

End Of Feed